लोकसभा में विपक्ष का जबरजस्त हंगामा चल रहा है। इस बीच पीएम मोदी (Pm Modi) ने स्पीच दिया। मोदी ने नए मंत्रियों को परिचय देते हुए कहा कि इस बार एक दलित, एक महिला, ओबीसी मंत्री बने हैं। ये कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। इसलिए ये लोग मंत्रियों का परिचय नहीं देने दे रहे हैं।
#PmModi #MonsoonSession #LoksabhaSession