संसद में मानसून सत्र के पहले दिन हंगामा, पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया पलटवार | Loksabha Monsoon Session

2021-07-19 929

लोकसभा में विपक्ष का जबरजस्त हंगामा चल रहा है। इस बीच पीएम मोदी (Pm Modi) ने स्पीच दिया। मोदी ने नए मंत्रियों को परिचय देते हुए कहा कि इस बार एक दलित, एक महिला, ओबीसी मंत्री बने हैं। ये कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। इसलिए ये लोग मंत्रियों का परिचय नहीं देने दे रहे हैं।

#PmModi #MonsoonSession #LoksabhaSession